दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, नई कीमतें लागू

नईदिल्ली । भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फरवरी महीने के लिए घरेलू गैस की कीमतें जारी कर दी है। बजट के दिन एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में बढोतरी नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर स्थिर है। हालांकि, तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की कीमतों कटौती की है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपए की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीने यानी जनवरी 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की थी। 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने की पहली तारीख को बदलाव होता है। इसके अलावा जरूरत पडऩे पर तेल कंपनियां महीने के बीच में भी कीमत में कटौती या बढ़ोतरी करती हैं।
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी।
मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई। पहले कीमत 1948.5 रुपये थी। यहां 91.5 रुपये की कटौती हुई है। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया। यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है। पहले कीमत 2,133 रुपये थी।

Related Articles

Back to top button