उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

गांव-गांव व शहर की गलियों तक हाथी की गूंज युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना होगी प्राथमिकता: गुडडू राजा

 मंगलवार को आम बजट के दौरान जहां एक ओर युवाओं को रोजगार कितने दिये गये, कहां दिये गये, कितनी वेतन पर दिये गये। इन सभी गम्भीर मुद्दों पर कोई पूछने वाला नहीं है। ऐसे में बुन्देलखण्ड के पिछड़े जनपद ललितपुर में रोजगार के अवसर पैदा कर शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता होगी। यह बात मंगलवार को जनसम्पर्क के दौरान बहुजन समाज पार्टी से 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला गुडडू राजा ने कही। गुडडू राजा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान बहुत से शिक्षित युवा रोजगार से विमुख हो गये। तो कई जगहों पर युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं हो पाया, जिससे एक बड़ा वर्ग युवाओं का आज भी रोजगार के लिए भटक रहा है। कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें मत रूपी आशीर्वाद देकर बसपा को मजबूत करते हुये जीत दिलायें, ताकि युवाओं के लिए वह कार्य कर सकें।
गुडडू राजा बुन्देला ने मंगलवार को ग्राम इमलिया, कारीटोरन, खजरा, देवरान, हीरापुर, हनुपुरा, वस्त्रावन, गढिय़ा, बस्तगुवां, ठाठखेरा, मथुराडांग, सेमरा डांग, बरौद डांग, लड़वारी, धनगौल, चुनगी, माबलेन, भुजऊपुरा, कठवर, खैरा, भावनी (पठा) आदि ग्रामीण अंचलों में पहुंच कर जनसम्पर्क करते हुये बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुये युवाओं से सहयोग की अपील की। नगर क्षेत्र में बसपा के नगराध्यक्ष अत्तू सरकार के नेतृत्व में जनसम्पर्क किया गया। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक तुलसीराम, नगर उपाध्यक्ष संजय पड़वां, महासचिव महादेव सैन, सचिव अरविन्द राजा, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र रजक, कैलाश नारायण, अरविन्द अहिरवार, अशोक, दिनेश कुमार, मोनू रैकवार, लक्ष्मीनारायण, अखिलेश पाली आदि मौजूद रहे। गुडडू राजा के लिए जनसंपर्क करते हुए सोनू यादव के नेतृत्व में अनेकों ग्रामीण अंचलों में लोगों से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जीतू राजा, मुकेश नामदेव, रिंकल सोनी, अरुण मोदी, भागचंद रजक, अरविंद कुशवाहा, सूरज यादव, बीरन यादव आदि शामिल रहे। बुंदेलखंड प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोहन लाल रैकवार ने बांसी, टेटा, जमालपुर, हर्षपुर, खांदी में जनसम्पर्क किया। इस दौरान सेक्टर प्रभारी कैलाश नारायण कुशवाहा, शिवलाल रैकवार मौजूद रहे। सेक्टर प्रभारी रघुनाथ अहिरवार ने सरखड़ी, पवा, पिपरई में जनसम्पर्क किया। इस दौरान सरमनलाल, बंशकार मौजूद रहे। सेक्टर प्रभारी धर्मेन्द्र अहिरवार ने ग्राम करगुआं, बम्हौरीसर, म्यांव, राजपुर में जनसम्पर्क किया। जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा ने ग्राम करमई में बसपा प्रत्याशी गुडडू राजा बुन्देला के पक्ष में जनसम्पर्क किया। बहुजन समाज पार्टी सेक्टर उगरपुर अध्यक्ष देशराज अहिरवार, पूर्व सेक्टर अध्यक्ष गोटीराम अहिरवार एवं सेक्टर सचिव पूराविरधा नानकराम एवं बूथ अध्यक्ष गेवरा दीपक अहिरवार प्रथम, युवा कार्यकर्ता राजेश कुमार ने जनसंपर्क किया।
यूथ बिग्रेड ने किया जनसंपर्क
गुडडू राजा यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष के के नामदेव के नेतृत्व में 226 ललितपुर विधानसभा से बसपा चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुडडू राजा के समर्थन में ग्रामीण अंचलों में जाकर डोर टू डोर अभियान चला कर वोट मांगे। टीम ने कड़ेसराकलां, झरर, वर्माविहार, गेवरा, गुंदेरा, उगरपुर, पूराविरधा आदि ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पप्पू यादव, मुकेश रजक, शिवम राजा बांसी, हेमंत रैकवार, गणेश सहरिया, राम प्रसाद सहरिया, करन अहिरवार, महेश नामदेव, दीपक कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
आज इन गांवों में पहुँचेगे गुडडू राजा
बसपा प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुन्देला (गुडडू राजा) बुधवार को सिवनीखुर्द, सिलगन, रावगण, पटपुरा, गुजरातन, गनगौरा, टौरिया, मडवारी, थनवारा, भरतपुरा, काला पहाड़, गेदोरा, चैरसिल, राजघाट, रानीपुरा, चमरऊवा, देवरी, करमुहारा, गुरसौरा, किसलवास आदि गांव में जनसम्पर्क करेंगे।

Related Articles

Back to top button