एसपी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण – महकमे के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिये दिशा निर्देश
बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा ईवीएम रखने के स्ट्रांग रूम तथा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने वाले स्थल निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश महकमे के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दिये गये। आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य की जा रही कार्यवाहियों के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को रखने के स्थल तथा पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के स्थल का निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को रखने के लिए स्ट्रांग रूम का निर्माण तिंदवारी रोड स्थित मंडी समिति में किया गया है तथा वहीं से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को विधानसभावार कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाए।