किसान की हृदय गति रुकने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में किसान की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकहुला गांव का है जहां के रहने वाले अमरनाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी सिकहूला थाना जसपुरा जिला बांदा की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक काफी दिनों से परेशान रहता था जिसकी लड़की की शादी को लेकर टेंशन रहती थी और बैंक का कर्जा भी था वही मौके पर मौजूद मृतक के लड़के जसवंत सिंह ने बताया कि पिताजी काफी दिन से परेशान रहते थे आज सुबह अचानक जब जानवरों के लिए सानी बना रहे थे तभी अचानक हार्ट अटैक आया जिससे गिर गए उनकी मौके पर ही मौत हो गई पिताजी बहन की शादी को लेकर परेशान रहते थे साथ ही बैंक का 25 हजार रुपए कर्जा था इंडियन बैंक जसपुरा का वही ग्राम प्रधान सुरेंद्र पाल ने बताया कि मृतक अमरनाथ पुत्र शिवनाथ कुशवाहा जिस की लड़की की शादी होनी थी जानकारी पर पता चला है कि सुबह काम करते समय अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई है जिसके ऊपर गांव के साहूकारों का व बैंक का कर्जा था जो चाट की दुकान लगाकर और मजदूरी करके अपना गुजारा करता था। वही परिजन राम कुमार ने बताया कि मृतक के पास बैंक का लोन केसीसी था और लड़की की शादी करनी थी इसी वर्ष जिसको लेकर परेशान रहता था मृतक के पास दो लड़के और दो लड़कियां थी जिसमें से आरती उम्र 21 वर्ष जसवंत उम्र 18 वर्ष शिव सिंह उम्र 23 वर्ष और एक लड़की की शादी हो गई है लड़की की शादी को लेकर वह काफी दिनों से परेशान था अचानक आज सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई है मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है। जब पूरे मामले की जानकारी जसपुरा थाना प्रभारी से ली गई तो उनके द्वारा बताए गए कि अभी तक किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है।