उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

 बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मऊ के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक आयोजित विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को जिला जज रामेश्वर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज रामेश्वर ने कहा कि आप सभी के सहयोग से प्राधिकरण ने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है, विधिक जागरूकता के साथ प्राधिकरण के सहयोग से लोगों को सरकार के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का भी लाभ मिला है, जिला जज ने आगे भी सभी से सहयोग की बात कही। अपर जिला जज बुद्धीसागर मिश्र ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर से आमजन तक पहुंचा है, इसका परिणाम अब देखने को भी मिल रहा है। सीजेएम फारूक इनाम सिद्धकी ने कहा कि जन-जन तक जाकर आप लोगों ने प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने का काम किया है इसके लिए आप सभी की जितनी भी सराहना की जाए कम है। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि नालसा सालसा के निर्देश पर गांव गांव एवं डोर टू डोर अभियान प्रतियोगताये, जागरूकता रैलीओं का आयोजन किया गया जिसके परिणाम स्वरुप आज लोग सीधे अपनी समस्याओं को लेकर प्राधिकरण आ रहे हैं और प्राधिकरण उनका निस्तारण भी कर रहा है। इससे गरीब, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। सम्मानित होने वालों में अनिल मिश्रा, विकास सिंह निकुम्भ, सौरभ राय, बृजेश सिंह दिनेश गुप्ता, उदयभान, रूपेश, अजय, निर्मला, मुकद्दस, रश्मि, शहर बानो, अजय, सज्जाद, हुमा रिजवी सहित प्राधिकरण के कर्मचारी धीरज त्रिपाठी, शिवधनी, लक्ष्मण यादव, संतोष, चंद्र प्रकाश, अजय शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्रा द्वारा किया।

Related Articles

Back to top button