सौ लीटर अवैध शराब सहित महिला को किया गिरफ्तार :- अवैध शराब के साथ पकड़ी गई महिला।
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपंन कराये जाने हेतु जनपद में अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चरखारी तेजबहादुर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर अनिल कुमार द्वारा गठित की गयी टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम द्वारा मुस्कान पत्नी अच्छे कबूतरा को कबूतरा डेरा सेलामाफ से एक प्लास्टिक के ड्रम में लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद अवैध कच्ची शराब के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुये महिला के विरूद्ध थाना स्थानीय पर धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक हजारों लीटर अवैध ष्षराब पकड़ी जा चुकी है।