उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

थाना बेनीगंज पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

हरदोई(आरएनएस )।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में बेनीगंज पुलिस द्वारा अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री उपकरण सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान मय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पलिया राय सिंह के गांव के पूर्व आम के बाग में तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाकर चला रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर गांव पलिया राय सिंह के गांव के पूर्व आम के बाग से अभियुक्त गण राम बालक पुत्र श्रीराम लोहार निवासी ग्राम लोधोखा, बेनीगंज व मक्कू पुत्र ननहक्के निवासी ग्राम पलिया रायसिंह थाना बेनीगंज को गिरफ्तार किया। भारी मात्रा में अदद देसी बंदूक 12 बोर, एक राइफल 315 बोर,6 तमंचा 315 बोर, चार देसी तमंचा 12 बोर, तीन तमंचा अर्ध निर्मित 12 बोर, दो बॉडी अर्ध निर्मित, एक जिंदा कारतूस 12 बोर,खोखा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। अभियुक्त रामबालक बेनीगंज का हिस्ट्रीशीटर है, वह गैंग का सदस्य भी है। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज इंद्रजीत सिंह चौहान उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव,हेड कांस्टेबल हसीब खान, हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल जयकरण,कां रतन कुमार सिंह और कां विपिन कुमार आदि रहे।

Related Articles

Back to top button