उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

जिलाधिकारी ने किया जारीगंज व कस्बाथाई का निरीक्षण, दी सख्त हिदायत – डीएम के निरीक्षण में नगर पालिका की लापरवाही हुई उजागर

डीएम मनोज कुमार ने एसडीम सदर जितेंद्र सिंह के साथ महोबा शहर के जारीगंज और कस्वाथाई वार्ड में औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई व घर-घर कूड़ा कलेक्शन अभियान का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका महोबा को निर्देश दिए कि कहीं पर भी जलभराव व गंदगी नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कार्रवाही होगी।कहाकि के सफाई नायक और सफाई कर्मचारियों पर नजर रखी जाए।घर-घर कूड़ा कलेक्शन अभियान में शिकायतें मिल रही हैं।नियमित रूप से कूड़ा उठान नहीं किया जाता है, जो नगरपालिका की लापरवाही को दर्शाता है।उन्होंने नगरपालिका को सख्त निर्देश दिए कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा घर-घर कूड़ा कलेक्शन कराया जाए।यह भी कहा कि गीले और सूखे कूड़े का नियत जगह पर प्रॉपर तरीके से निस्तारण किया जाए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीम को निर्देश दिए कि सुभाष चैकी स्थित पार्क में पानी का फव्वारा लगवाया जाए ताकि यह जगह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके।बाजार में भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि सभी लोग अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें, दुकान के आस-पास कूड़ा पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाही के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button