उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

रतनपुरा, मऊ। पहले मतदान फिर जलपान ,सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट हमारा अधिकार नहीं करेंगे इसे बेकार, जैसे गगनभेदी नारों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र नाथ यादव एवं ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्ता के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय से निकाली गई। जो बाजार एवं गांव का भ्रमण करते हुए शहीद चैक तक गई। मतदाताओं को जागरूक करते हुए पुनः ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। रतनपुरा विकासखंड के 2017 एवं 2019 के विधानसभा चुनाव में जिन 15 ग्राम पंचायतों के 17 बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, आज उन बूथो पर प्रशासन के निर्देश पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। अईलख, रतनपुरा, खालिसपुर, छिछोर करौदी,मुस्तफाबाद, बिलासपुर, इटौरा बिलौझा, जमीन सहरूल्ला, मऊ कुबेर, अरदौना, नसीराबाद कलां, किरत सराय, सेमराजपुर, परमानंद पट्टी इन 15 गांव के 17 बूथों पर 50 प्रतिशत कम मतदान होने के चलते प्रशासन ने इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया। इन सभी बूथों पर मतदाता जागरूकता रैली के साथ ही साथ मतदाता संपर्क अभियान भी चलाया गया। बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह से संबंधित महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया। अपने हाथों में मतदाताओं को जागरूक करने वाली तख्तियां लिए नारे लगाते बाजार में निकली मतदाता जागरूकता अभियान की रैली आकर्षण का केंद्र बनी रहे। मतदाता जागरूकता अभियान में ग्राम विकास अधिकारी ब्रह्म प्रकाश पाठक, रंजू गुप्ता, चंदा सिंह, विनोद कुमार, मुद्रिका, विवेक, कन्हैया राजभर, अजीत, विजय, अर्चना, प्रीति, शैलेश राजभर, विनय सिंह, श्यामू राजभर, अरुण कुमार इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Related Articles

Back to top button