उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश
सरकार बनने पर सड़कों का पुनरोद्धार सर्वप्रथम- अनूप संडा
सुल्तानपुर। सपा प्रत्याशी सुल्तानपुर अनूप संडा ने धनपतगंज ब्लॉक के गौराबरन ग्राम, कूड़ेभार ब्लॉक के सोनारा तथा दूबेपुर ब्लॉक के नेवादा ग्राम में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम नागरिक विगत पांच वर्षों से सरकार, प्रशासन, और छुट्टा सांडों से परेशान हो चुकी है। विरोध करने पर नौजवानों पर फ़र्ज़ी मुकदमे लादे जा रहे हैं तथा कोरोना की आड़ लेकर भाजपा सरकार ने प्रदेश को बुरी तरह लूटने का कार्य किया है। समाजवादी सरकार आने पर उन्हें उचित सम्मान और न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सड़कों का पुनरोद्धार तथा सुदृढ़ीकरण हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी तथा धनपतगंज ब्लॉक के जो गाँव तहसील सदर से काटकर बल्दीराय तहसील में जोड़े गए हैं उन्हें पुनः तहसील सदर में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।