इंटरनेट मीडिया पर अधिक से अधिक लोगों तक भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचायें
कानपुर। यह पहला अवसर होगा जब चुनाव में होर्डिंग बैनर के स्थान पर इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता ही प्रत्याशियों को जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा करेगी। जीत के लिए भाजपा के हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को पूरी तरह से जुड़ जाना चाहिए। इंटरनेट मीडिया के साथ बूथ स्तर पर टोली बनाकर अधिक से अधिक लोगों तक भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाना चाहिए। यह बातें गुरुवार को शहर पहुंची केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहीं।उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक भाजपा कार्यकर्ता पहुंचकर प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करें। युवाओं के साथ बुजुर्ग अभिभावक महिला वरिष्ठ जन अल्पसंख्यक सहित सभी मोर्चों पर बैठक का आयोजन भी करते रहें। उन्होंने नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य की रूपरेखा भी जानी। बूथ स्तर पर प्रबंधन दुरुस्त करने के साथ उन्होंने हर विधानसभा के घर घर तक पहुंचाने और भाजपा शासन में लाभ पाने वाले लाभार्थियों से भी संपर्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह विजय अभियान और प्रभात फेरी के साथ वर्चुअल रैली और वरिष्ठ नागरिकों से जनसंपर्क लगातार करते रहे।
बैठक के दौरान युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा और 18 वर्ष से अधिक वर्ग की प्रमुख मीनाक्षी गुप्ता के कार्य की सराहना की। इसके साथ ही ऑनलाइन होने वाले आयोजन तथा इंटरनेट मीडिया पर अधिक से अधिक अकाउंट बनाकर भाजपा का प्रचार प्रसार करने के लिए योजना बनाई गई। इस अवसर पर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज, सुधीर सिंह,संतोष शुक्ला,विश्वास अग्निहोत्री समेत मंडल स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।