शहर विधानसभा में कई बूथों पर भीड़ तो कहीं गिनती के मतदाता
मेरठ। जिले की सात विधानसभा में सबसे छोटी और प्रतिष्ठित शहर विधानसभा सीट पर लोकतंत्र के उल्लास का रंग छटते कोहरे के साथ अलग रंग देता दिखाई दिया। पूर्वा अहिरान, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, इस्माइल कॉलेज बुढ़ाना गेट टाउन हॉल आदि कई मतदान स्थलों पर सुबह सवा दस बजे तक मतदाताओं की कतार बेहद कम रही।
कोहरे और ठंड के बीच उत्साह के साथ मतदाता पहुंचे लेकिन मतदाता सूची में नाम ना होने पर मायूस हो गए। उधर, दूसरी ओर प्रहलाद नगर और इस्लामाबाद के ताला फैक्ट्री के निकट बने मतदान स्थल पर मतदाताओं की कतारें सुबह से ही दूर तक लगी। टोलियो में लोग मतदान के लिए आते रहे। मतदान स्थल पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से मतदाताओं की नोकझोंक भी हुई। मतदाता सूची में नाम ना होने और फोन भीतर ना ले जाने पर मतदाताओं ने रोष जताया।
कोहरा छटने के साथ अब मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार सुबह के मुकाबले बड़ी होने लगी है। इस विधानसभा सीट पर सपा रालोद गठबंधन के रफीक अंसारी, भाजपा के कमल दत्त शर्मा, कांग्रेस के रंजन शर्मा समेत विभिन्न दलों के दावेदार चुनाव मैदान में हैं।