उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का पंजीकरण 17 फरवरी 2022 तक राजकीय उद्यान आलमबाग लखनऊ में होगा

लखनऊ: निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश श्री आर0के0 तोमर ने बताया कि राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 04, 05 व 06 मार्च, 2022 को किया जा रहा है। प्रदर्शनी में प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, ग्रहवाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्रचीन/ऐतिहासिक स्थल के उद्यानों के 63 वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का पंजीकरण दिनांक 17.02.2022 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय- अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलामबाग, लखनऊ में होगा, जिन प्रतियोगियों द्वारा पूर्व में पंजीकरण करा लिया गया है, उन्हें पुनः पंजीकरण करानें की आवश्यकता नहीं होगी।
श्री तोमर ने बताया कि पंजीकृत उद्यानों तथा ग्रहवाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग दिनांक 19 व 20 फरवरी को निर्णायक टोलियों द्वारा की जायेगी। विशेष जानकारी हेतु कार्यालय-अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ से (फोन नं0 0522-2975506) पर सम्पर्क किया जा सकता है।
सम्पर्क सूत्र: अजय द्धिवेदी/बी0एल0 यादव

Related Articles

Back to top button