नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक
उरई कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कम्पोजिट विद्यालय छिरिया सलेमपुर के छात्रों द्वारा भाषण, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया। इस कार्यक्रम में सौरभ निरंजन द्वारा गीत, व्यंजना सिंह, अरूणा सक्सेना द्वारा गीत एवं ममता स्वर्णकार द्वारा भाषण देकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कल दिनांक 14.02.2022 को वर्चुअल मीटिंग में 17 फरवरी को होने वाले मेगा इवेंट कार्यक्रम बाएं हाथ की हथेली पर जनपद जालौन वोट करेगा अबकी बार 20 फरवरी दिन रविवार का स्लोगन बनाकर लिंक पर अपलोड करने के लिये निर्देश दिये गये थे। जिसकी शुरुआत आज जिलाधिकारी ने महिलाओं छात्राओं को मेहन्दी कोन वितरित की। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली, स्कूटी रैली, नगर पालिका की गाड़ियों की रैली, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोहन से आयी छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कलेक्ट्रेट से अम्बेडकर चैराहा, बजरिया से होते हुये माहिल तालाब घण्टा घर से मच्छर चैराहा होते हुये राजकीय इण्टर कॉलेज उरई पहुंची, जहां पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र यादव ने अपने अपने उद्बोधन से छात्रों एवं लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करते हुये रैली का समापन किया। इसके उपरान्त राजकीय बालिका इ0का0 गोहन की छात्राओं मतदान पाती लेकर मेरे पूरे जिले उरई, कोच, जालौन में भ्रमण करते हुये वितरित की।