खबर 50

यह है शहीद कपूर की अगली फिल्म का नाम

शहीद कपूर एक  दमदार अभिनेता हैं. शहीद कपूर अपनी एक्टिंग से  किरदार में जान दाल देते हैं. दर्शको  के बीच वो अपने अलग अंदाज़ और बेहतीन डांस के लिए जाने जाते हैं.शहीद कपूर की अगली फिल्म का नाम  मेकर्स ने सामने कर दिया है.

शहीद कपूर की  अगली फिल्म का नाम ‘कबीर सिंह’  है , अभी  हाल ही  में शहीद  कपूर ने फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में एक वकील  का किरदार निभाया था जो की दर्शको को काफी पसंद आया 

इस फिल्म में शहीद कपूर तेलगु फिल्म अर्जुन रेड्डी  के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे है.इस फिल्म का नाम पहले  अर्जुन  रेड्डी ही रखा जा रहा था. लेकिन बाद में मेकर्स ने इस कबीर सिंह नाम दे दिया .इस फिल्म में शहीद कपूर और कियारा आडवाणी  दोनों एक साथ काम कर रहे है .शाहिद कपूर ने इसके टाइटल का खुलासा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, ‘अर्जुन रेड्डी को बहुत प्यार और सराहना मिली, लेकिन अब कबीर सिंह की बारी है.इस फिल्म के पोस्टर में  एक बंद मुट्ठी  नजर आ रही हे और फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट भी लिखी हुई है.

 आपको बता दें इस फिल्म  का निर्देशन  संदीप  रेड्डी वांगा करने वाले हैं.  संदीप ने ही ‘अर्जुन रेड्डी’ का भी निर्देशन किया था. 

Related Articles

Back to top button