देशबड़ी खबर

अगर आपने भी ली है LIC की पॉलिसी तो निपटा लें ये जरुरी काम

नई दिल्‍ली, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने पॉलिसीधारकों को एक जरूरी सूचना भेजी है। उसने पॉलिसी होल्‍डर्स से कहा है कि अगर आप कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सबस्‍क्राइब करना चाहते हैं तो अपने पॉलिसी रिकॉर्ड में स्थायी खाता संख्या (PAN) के ब्योरे को जोड़ दें। बता दें कि LIC ने सेबी के पास जो दस्‍तावेज जमा कराए हैं, उनसे यह जानकारी मिली है। यह काम 28 फरवरी से पहले जरूर निपटा लें। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने 13 फरवरी को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी में सरकार की करीब 5 प्रतिशत या 63,000 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी की बिक्री होगी। कंपनी का 31.6 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री का आईपीओ मार्च में आने की उम्मीद है। कंपनी के पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों को आईपीओ में न्यूनतम शेयर मूल्य पर छूट मिलेगी। LIC ने कहा है कि पॉलिसीधारकों को आईपीओ में भाग लेने के लिए पॉलिसी रिकॉर्ड में पैन के ब्योरे को अपडेट करना होगा। दस्तावेज के अनुसार, पैन का अद्यतन 28 फरवरी तक करना होगा। उसके बाद इसपर विचार नहीं किया जाएगा। एलआईसी की वेबसाइट पर पैन का अद्यतन पॉलिसीधारक सीधे खुद या एजेंट की मदद से कर सकते हैं। एलआईसी का आईपीओ मार्च तक आने की उम्मीद है और चालू वित्त वर्ष में 78,000 करोड़ रुपये के संशोधित विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए आय महत्वपूर्ण होगी। पैन अपडेशन एलआईसी की वेबसाइट या एजेंटों की मदद से किया जा सकता है। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2021 में लगभग 21 मिलियन व्यक्तिगत पॉलिसी जारी कीं। आईपीओ भारत सरकार द्वारा बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) है। एलआईसी द्वारा शेयरों का कोई ताजा निर्गम नहीं है। एलआईसी में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी या 632.49 करोड़ से अधिक शेयर हैं। शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये प्रति शेयर है।

Related Articles

Back to top button