खेलदेशबड़ी खबर

आईपीएल में सबसे महंगे बिके ईशान किशन को टिप्स देते नजर आए रोहित शर्मा

नई दिल्ली ।  स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बल्लेबाजों की उम्दा पारियों के दम पर भारत ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढत ले ली। वेस्टइंडीज का भारत दौरा कई मायनों में काफी अब तक काफी दिलचस्प रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम इस सीरीज के जरिए कई प्रयोग करेंगे और इस दौरान हम हार भी सकते हैं, लेकिन टीम ने लगातार चार मैचों में विंडीज को धूल चटा दी है। दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जबकि कई ऐसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, जिन्हें टीम बेहतर बनाने के लिए और मौके देने का प्रयास कर रही है। इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी नाम हैं, जिनको टीम बतौर ओपनर टीम में शामिल करने की ओर देख रही है। वनडे सीरीज के पहले मैच में ईशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 36 गेंदों में 28 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें अब टी20 सीरीज के पहले मैच में बतौर ओपनर उतारा गया। लेकिन यहां किशन थोड़ा फीके दिखे और धीमी पारी खेलकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। किशन ने 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 83.33 का रहा। टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह सबसे धीमी पारी है।
पहला मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा युवा क्रिकेटर ईशान किशन को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित उनकी गलतियों को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। कप्तान और किशन की ये बातचीत की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि ईशान किशन को आईपीएल 2022 नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में फिर से जोड़ा है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी पर नीलामी में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले मैच की बात करे तो जीत के लिये 158 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाये । इससे पहले टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर रहे स्पिनर रवि बिश्नोई और अनुभवी युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने कैरेबियाई टीम को सात विकेट पर 157 रन पर रोक दिया था। वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद वेस्टइंडीज का इस दौरे पर जीत का इंतजार बढता ही जा रहा है।

Related Articles

Back to top button