उत्तर प्रदेशदेश

जीआरपी ने रेल यात्री का पर्स लौटाकर किया सराहनीय कार्य

महोबा। पुलिस अधीक्षक रेलवे, अनुभाग झांसी व  पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी द्वारा स्कोर्ट कर्मियों को स्कोर्ट के दौरान दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में थाना जीआरपी महोबा में नियुक्त हेका. प्रदीप कुमार व का. ओमप्रकाश की ड्यूटी ट्रेन नं. 14115 प्रयागराज एक्सप्रेस में खजुराहो से प्रयागराज जंक्सन तक स्कोर्ट ड्यूटी थी। स्कोर्ट ड्यूटी के दौरान जब दोनांे कर्मचारी करीब रात्रि 03 बजे ट्रेन में गस्त करते हुये कोच डी-3 में पहुंचे तो गैलरी में एक पर्स पड़ा हुआ मिला। जिसको खोल कर चेक किया गया तो पर्स के अन्दर  1950 रूपये आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीम कार्ड रखे मिले। आधार कार्ड के आधार पर कोच में तलास करने पर यात्री अशोक सैनी पुत्र फुन्दीलाल निवासी टीकमगढ़ मप्र का पर्स होना पाया गया। जिनसे जानकारी कर संतुष्ट होने के उपरान्त पर्स में रखा सामान व पर्स वापस किया गया। जिससे पर्स मिलने पर यात्री अशोक काफी खुश हुए व पास में बैठे अन्य यात्रियों द्वारा स्कोर्ट कर्मियों की सर्तकता कर्तब्य निष्ठा इमानदारी की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी है।   

Related Articles

Back to top button