देशमनोरंजन

महेश बाबू की मूवी एसएसएमबी28 में हुई श्री लीला की एंट्री

महेश बाबू वैसे तो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सरकारु वारी पाटा को लेकर चर्चा मे हैं, लेकिन उनकी एक और फिल्म है प्त एसएसएमबी28 जिसके बारे में अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। महेश बाबू के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस श्री लीला नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस फिल्म में महेश बाबू संग इश्क फरमाने वाली दूसरी लीड हीरोइन होंगी। फिल्म को त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्ट कर रहे हैं। श्री लीला को फिल्म में लेने का आइडिया सिर्फ मेकर्स का नहीं बल्कि महेश बाबू का भी है। एसएसएमबी28 में श्री लीला से पहले पूजा हेगड़े को भी फाइनल किया जा चुका है। पूजा हेगड़े फिलहाल प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम में नजर आने वाली हैं। वहीं श्री लीला के बारे में बात करें तो उन्होंने तेलुगू फिल्म पेल्ली सांडाडी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्हें जमकर तारीफ मिली थी। उन्होंने इसमें श्रीकांत के बेटे रोशन संग रोमांस किया था। जबकि लीड एक्टर महेश बाबू की बात की जाए तो वो परसूराम के साथ उनकी आने वाली फिल्म सरकारु वारी पाटा पर ही काम कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी। जैसे ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी होती है महेश बाबू तुरंत प्त एसएसएमबी28 के काम पर लग जाएंगे। इसके अलावा महेश बाबू ने बाहुबली और आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली से भी हाथ मिलाया है। दोनों मिलकर एक जंगल एडवेंचर फिल्म बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button