सडक किनारे मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में भर्ती
कोपागंज, मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र के लैरोदोनवार गांव के समीप कोपागंज-कसारा मार्ग पर सड़क के किनारे रविवार की देर रात एक लावारिस हाल में बच्ची मिली। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को भेजवा महिला जिला अस्पताल। कोपागंज-कसारा मार्ग रविवार की रात लगभग 8ः30 बजे कुछ राहगीरों साईकिल से अपने घर जा रहें थे की लैरो दौनवार गांव के समीप सड़क के किनारे एक रोती बच्ची की आवाज सुनाई दिया। तो राहगीरों ने जब आवाज के पास जा कर देखा तो एक लड़की कपड़े में लपेटी हुई वही पड़ी थी। राहगीरों के अनुसार लड़की लगभग एक दो दिन की बताई जा रही है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष ने बच्ची को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराये। जहां बच्ची स्वास्थ्य है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज हरेराम मौर्य ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर मासूम बच्चीं को महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्ची स्वास्थ्य है।