डकैती व नृशंस हत्या का खुलासा
ललितपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भले ही पुलिस पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देती रही, लेकिन बेखौफ बदमाशों ने बीती तेरह फरवरी को मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम दैलवारा में डकैती और नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दे डाला था। यह मामला पुलिस ने एक बड़ी चुनौती के रूप में स्वीकार किया। घटना स्थल का एसपी निखिल पाठक ने मौका मुआयना कर जिला अस्पताल में घायल महिला से वार्ता कर खुलासे के स्पष्ट निर्देश जारी किये थे। कोतवाली पुलिस, दैलवारा चैकी पुलिस व एसओजी टीम इस घटनाक्रम का जल्द से पटाक्षेप करने में जुट गयी थी। मामले की गहनता से पड़ताल उपरान्त पुलिस की नजर उसी दिन गांव में हुयी एक तेरहवीं कार्यक्रम पर टिकी थी। कड़ी से कड़ी जोडऩे के बाद जब पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने गश्त तेज कर दी और अंत में सफलता प्राप्त की।
एसपी निखिल पाठक ने बताया कि 13 फरवरी 2022 को कोतवाली ललितपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दैलवारा निवासी अमन जैन ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने मेेरे घर में घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर उसके पिता अरविन्द जैन की हत्या कर उसकी मां को पीट-पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर एसओजी व सर्विलांस टीम को एक्टीवेट कर वादी की सूचना पर कोतवाली में धारा 394 व 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया। जघन्य अपराध का जल्द पटाक्षेप करने के लिए एएसपी गिरजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर फूलचंद्र के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक राहुल राठौर, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र व दैलवारा चैकी प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू कर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया। साथ ही कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गयी। एसपी ने बताया कि बीती 21 फरवरी की रात मुखबिर से सूचना मिलने पर सभी टीमें सिलगन तिराहा के पास पहुंची, जहां उन्होंने हत्या के बाद डकैती से लूटी गयी रकम का बंटवारा करते हुये सात लोगों को रात करीब 10.50 बजे हिरासत में ले लिया। पकड़े गये बदमाशों में थाना जखौरा के ग्राम थनवारा निवासी जयराम पुत्र लाडले अहिरवार के पास 20 हजार रूपये, मृतक का विजया बैंक का एटीएम कार्ड व वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स बरामद किया गया। पकड़े गये थनवारा गांव के ही मौन सिंह पुत्र मेहरबान अहिरवार के पास 12 हजार रुपये, राम सिंह पुत्र मेहरबान अहिरवार के पास 10 हजार रूपये, संजू पुत्र गोरेलाल अहिरवार के पास 10 हजार रुपये, सिंगराम पुत्र मौजी अहिरवार के पास 10 हजार रुपये, नीरज पुत्र काशीराम अहिरवार के पास 10 हजार रुपये व थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम सलैया निवासी भगवानदास पुत्र जूजा अहिरवार के पास से 10 हजार रुपये बरामद हुये। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर बताया कि वह सभी लोग 13 फरवरी 2022 को दैलवारा में अपने रिश्तेदार छक्कीलाल अहिरवार के घर तेरहवीं में गये थे, वहां पर देशी शराब की दुकान पर काफी देर तक दारू पीते रहे, पैसे खत्म होने पर अरविन्द जैन के घर में घुसकर लूट करने की योजना बनायी। अरविन्द जैन के घर पहुंचकर गुटखा व सिगरेट खरीदी, पैसे मांगने पर अरविन्द जैन पर लकड़ी के पाटा से हमला कर दिया व उसकी पत्नी के हाथ पैर बांध दिये व मुंह में कपड़ा भर दिया। अरविन्द जैन के घर में रखे जेवर व रूपये लूटकर हम लोग वापस तेरहवीं में शामिल हो गये थे। अभियुक्तों को धारा 396,412 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। बदमाशों के पास से बरामद किया गया माल दैलवारा में डकैती व नृशंस हत्या के बाद पकड़े गये सात हत्यारोपियों के पास से कुल 82000 रूपये, मृतक का पर्स, विजया बैंक का एटीएम, वोटर कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लकडी का पाटा, लोहे की समसी बरामद की गयी है। जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाने वाली टीम में एसओजी प्रभारी उ.नि.राहुल राठौर, हे.कां. एसओजी बलवीर सिंह, हे.कां. एसओजी योगेन्द्र चैहान, हे.कां. एसओजी अभय प्रताप सिंह, हे.कां. एसओजी जायद अली, कां. एसओजी सुदर्शन पाठक, कां. एसओजी तेजप्रताप, कां. एसओजी गोपाल झा, कां. एसओजी राघवेन्द्र, हे.कां. एसओजी चालक सलाउद्दीन एसओजी, कां. सर्विलांस सेल रजनीश चैहान, कां. सर्विलांस सेल रविन्द्रप्रताप सिंह, कां. सर्विलांस सेल बृजेन्द्र सिंह, कां. सर्विलांस सेल आशीष कुमार के अलावा निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, दैलवारा चैकी प्रभारी उ.नि.आलोक कुमार सिंह, हे.कां.शैलेन्द्र चैहान, हे.कां.मनोज कुमार, कां.आदर्श तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.शुभम तिवारी, कां.रफीकुद्दीन, कां.उमेश यादव, कां.विक्रम सिंह, हे.कां.चालक गजेन्द्र सिंह शामिल रहे।