लखनऊ भ्रमण पर निकले जैन संत विमर्श सागर
लखनऊ। राजधानी में पहली बार आये दिगंबर जैनाचार्य भावलिंगी संत श्रमणाचार्य 108 विमर्श सागर जी मुनिराज गुरुवार को इंदिरानगर जैन मंदिर से प्रातः पद विहार करते हुए आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर गुडंबा पहुँचे। प्रातः इंदिरानगर जैन मंदिर में जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन, अनूप जैन अदिश्वर जैन, अनुरोध जैन, संयम जैन, रोहित जैन समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने विश्वशान्ति की कामना करते हुए नीतीश जैन द्वारा शांतिनाथ भगवान की आराधना की गई। जैन धर्म प्रवर्दनी सभा के अध्यक्ष विनय जैन, रितेश जैन, मनोज जैन ने बताया कि शुक्रवार 25 फरवरी को आचार्य श्री अपने विशाल संघ के साथ प्रातः 8:30 बजे डालीगंज जैन मंदिर मे मंगल प्रवेश होगा। महामंत्री सुबोध जैन ने बताया कि 26 फरवरी को आचार्य संघ के सानिध्य में डालीगंज जैन मंदिर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के केवल ज्ञान प्राप्ति दिवस को ज्ञान कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।