मुनीम के घर से तमंचा लगाकर नकदी व जेवरात लूट
महोबा । तमंचा लगाकर दो युवकों ने क्रेशर मुनीम के यहां लूटपाट की ओर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डहर्रा निवासी तुलाराम पुत्र परमलाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि वह चैधरी ग्रेनाइट क्रेशर कबरई में मुनीम का कार्य करता है। 27 फरवरी की शाम करीब 7 बजे वह क्रेशर से अपने घर आया था। अपने बड़े पुत्र साहिल को लेकर सो गया था। नीचे वाले कमरे में उसकी पुत्री खाना खाकर सो गए। इसी मकान से सटा हुआ कमरा उसका है। जिसमें लकड़ी का गेट लगा हुआ था। उसको अज्ञात चोरों ने उखाड़कर अंदर प्रवेश किया तथा मकान में लगी खिड़की को तोड़कर रिहायशी कमरे में प्रवेश कर गए। आहट पाकर उसकी बड़ी व छोटी पुत्री जगी और शोर मचाने का प्रयास किया तो एक अज्ञात व्यक्ति जो अपने हाथ में तमंचा लिए था उसने तथा दूसरे व्यक्ति ने पास में रखे बक्से का ताला तोड़ा और इसमें गोदरेज की चाभी मिल गई। उसमें रखे 1,50,000 रूपये नकदी, सोने की रिंग, बच्चों के लाकेट, चूड़ा, हाफपेटी, चूड़िया सोने चैन अज्ञात चोरों द्वारा लूट ली गई। जब उसकी लड़की चिल्लाई तो कनपटी में तमंचा रखकर मुंह बंद करने को कहा। इसके बाद अज्ञात बदमाश लूटकर भाग गए। घटना दो बजे रात्रि की है और डायल 112 से पुलिस सहायता मांगी तो सूचना पाकर पुलिस तीन बजे घर पहुंची। तुलरााम ने बताया कि घटना से उसका 2,15000 का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।