Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें जनता पहले से है तैयारः अखिलेश यादव

अम्बेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को प्रचार करने अंबेडकरनगर के विधानसभा जलालपुर के एन0डी0 इण्टर कालेज में सपा प्रत्याषी राकेष पाण्डेय, विधानसभा अकबरपुर के षिवबाबा में अकबरपुर प्रत्याषी राम अचल राजभर, विधानसभा कटेहरी प्रत्याषी लालजी वर्मा, विधानसभा टाण्डा के हंसवर रामलीला मैदान में प्रत्याषी राम मूर्ति वर्मा और आलापुर प्रत्याषी त्रिभुवन दत्त के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बेरोजगारों का मुद्दा उठाया। उन्होंने सपा की सरकार बनने पर शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का वादा किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहाकि यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें जनता पहले से तैयार है। उन्होंने कहाकि ऐसा जोश और उत्साह यूपी के चुनाव में कभी देखने को नहीं मिला था। उन्होंने कहाकि पांचवें चरण में बीजेपी का पता नहीं लगा और छठे चरण में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहाकि बीजेपी के जो नेता गर्मी निकाल रहे थे, आज उनके नेता ठंडे पड़ गए हैं। उन्होंने कहाकि हालत यह हो गई है कि बीजेपी नेताओं ने अपने घरों से ही पार्टी के झंडे उतार लिए हैं। उन्होंने कहाकि इस बार बीजेपी की भांप निकलने वाली है। सपा प्रमुख ने कहाकि बीजेपी ने लोगों को धोखा दिया, उसने किसानों की आय दो गुनी करने का वादा किया था, लेकिन नहीं कर पाई, उन्होंने कहाकि खाद लेने गए किसानों को खाद नहीं मिली, ऊपर से खाद की बोरी से 5 किलो खाद ही चोरी हो गई, उन्होंने कहाकि अगर बीजेपी फिर सत्ता में आई तो वह खाद की बोरी से 10 किलो खाद चुरा लेगी। उन्होंने कहाकि बीजेपी ने वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज में चलेंगे, लेकिन सरकार में आते ही हवाई जहाज बेच दिया। हवाई अड्डा बेच दिया, रेलवे बेच दिया, पानी के जहाज बेच दिया और बंदरगाह को बेच दिया। उन्होंने कहाकि जब सब बिक जाएगा तो नौकरी और रोजगार कौन देगा। बेरोजगारी की समस्या की चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहाकि सरकार में 11 लाख पद खाली हैं। उन्होंने कहाकि सबसे अधिक पद शिक्षा विभाग में खाली हैं। उन्होंने कहाकि बीएड-टेट और शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का काम सपा की सरकार बनने पर किया जाएगा। उन्होंने कहाकि बीपीएड वालों को भी नौकरी दी जाएगी। अखिलेश यादव ने कहाकि बीजेपी के नेताओं ने मार्च तक गरीबों का राशन देने के का वादा किया है। उसके बाद वो गरीबों को राशन देने का काम बंद कर देंगे, क्योंकि उन्होंने बजट में इसका प्रावधान नहीं किया है। इस अवसर पर अखिलेश यादव ने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को 5 साल तक राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि राशन के साथ-साथ घी, सरसों का तेल और दूध का पाउडर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button