इस प्रदेश से भाजपा को उखाड़ कर फेंकने की है ज़िम्मेदारीः मुनकाद अली
अम्बेडकरनगर । भाजपा मुस्लिम समाज की ही नहीं बल्कि देश का भी दुश्मन है और उसको इस प्रदेश से उखाड़ फेंकने की भी हम सब पर ज़िम्मेदारी है। इतिहास गवाह है कि समाजवादी पार्टी जब-जब वजूद में आई है तब-तब भाजपा का ग्राफ बढ़ा है जबकि बसपा ने हमेशा भाजपा के कद को काटने का काम किया है। उक्त बातें बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली ने शाबाना ख़ातून के पक्ष में टाण्डा नगर के मोहल्लाह शेखपुरा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहाकि तीन व चार परसेंट वाले लोग सरकार चला रहे हैं जबकि हम 22 परसेंट होते हुए रासजनीति में शून्य की हालत में है और इसका पूरा का पूरा ज़िम्मेदार समाजवादी पार्टी है क्योंकि उसने सिर्फ भाजपा का खौफ दिखा कर हमसे वोट लेने का काम किया है। श्री मुनकाद में दावा किया कि दलित मुस्लिम गठजोड़ की सुगबुगाहट से भाजपा के आईटी सेल की नींद गायब हो जाती है इसलिए फ़र्ज़ी अफवाह उड़ा का बसपा को भाजपा का सहयोगी बताते हैं जबकि ऐसा एक भी सबूत कोई दे तो मैं उसके साथ हो जाऊंगा। श्री अली ने कहाकि आज समय की जरूरत है कि टाण्डा से शबाना ख़ातून को विजयश्री बना कर विधानसभा भेजने का काम करें। जिससे प्रदेश के सबसे बड़े सदन में मुस्लिम प्रतिनिधित्व हो सके। उक्त मौके पर सैय्यद मकसूद अशरफ उर्फ अरशद मियाँ ने कहाकि बात जीत हार का नहीं बल्कि बात अपने ज़िंदा होने का सबूत देने का है। बसपा प्रत्याशी श्रीमती शबाना के पति सैय्यद गौस अशरफ ने कहाकि बुनकरों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक काम किया जाएगा और बिना भेदभाव के सभी वर्ग जाति समुदाय के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने टाण्डा नगर पालिका में लगे हाउस टैक्स को किछौछा नगर पंचायत के तर्ज पर तब्दील करने का वादा करते हुए सिर्फ तीन माह में स्लाटर हाउस की स्थापना मानक के अनुरूप कराने की बात कही। उक्त मौके पर उमड़ी भीड़ ने तालियों से स्वागत किया।