लोक अदालत की सफलता हेतु की गयी बैठक
उरई । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक 12 मार्च 2022 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना के निर्देशन में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेनू यादव ने उपस्थित सभी तहसीलदारों से कहा कि उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-12.03.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस हेतु चिन्हित राजस्व वादों का अधिकतम निस्तारण किया जाना है। उन्होंने लोक अदालत की सफलता हेतु तहसील बार अध्यक्ष/सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सामन्जस्य एवं उनके द्वारा वादकरियों को सुलह हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल तथा इसमें ग्राम स्तर पर लेखपालों का सहयोग लिये जाने हेतु उन्हें निर्देशित किया। पीएलवी के कार्यों में गति लाये जाने हेतु उनकी पाक्षिक बैठक तहसील स्तर पर करने तथा उनकी मासिक कार्य आख्या प्रत्येक माह की पहली व दूसरी तारीख में सत्यापित कर डीएलएसए को अग्रसारित किये जाने के बिन्दु पर भी चर्चा हुयी। समस्त तहसीलदारों को लीगल एड क्लीनिक एवं सीएससी सेन्टर्स (जहां टेली-लॉ पीएलवी कार्यरत हैं) का प्रत्येक 15 दिवस पर निरीक्षण करके निरीक्षण आख्या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया। तहसील परिसर में लीगल एड क्लीनिक को सक्रिय किया जाना तथा उसका नियमित पर्यवेक्षण करने के साथ लीगल एड क्लीनिक हेतु उपयुक्त कक्ष की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार माधौगढ़ प्रेमनारायण प्रजापति, तहसीलदार कोंच नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार जालौन सुशील कुमार सिंह, नायब तहसीलदार उरई गौरव कुमार एवं तहसील कालपी से नायब तहसीलदार राजेश कुमार पाल उपस्थित रहे।