Main Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

एंबुलेंस में ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म,ईएमटी व आशा बहू के सहयोग व सूझबूझ से हुआ प्रसव

हरदोई । प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा लगातार गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। क्षेत्र में एक और महिला ने प्रसव के लिए जाते समय बीच रास्ते में ही नवजात शिशु को जन्म दिया। बतातें चलें कि सोमवार की देर शाम यूपी 41जी 3677 एम्बुलेंस सेवा 102 के कर्मियों ने एम्बुलेंस में ही ग्राम कलौली निवासिनी महिला का एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली। 102 एम्‍बुलेंस कर्मचारी ईएमटी मो० असलम व चालक देवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम कलौली थाना कछौना निवासिनी सरोजनी पत्नी बुद्ध प्रकाश को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जाने के लिए कॉल आई थी, कुछ ही देर में वह एम्‍बुलेंस लेकर सरोजनी के घर पहुंच गए, महिला को लेकर वह निकले ही थे, कि रास्‍ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। चेक करने पर पता चला कि तुरंत प्रसव कराना आवश्‍यक है। परिजनों की अनुमति से गाड़ी रोकर कर ईएमटी, चालक व आशा बहू की सूझबूझ से एम्‍बुलेंस में ही प्रसव कराया गया। सरोजनी ने एक सुंदर बच्चे को जन्‍म दिया। एम्‍बुलेंस में ही सामान्‍य प्रसव से परिवारीजन काफी खुश नजर आए और एम्‍बुलेंस कर्मियों को धन्‍यवाद दिया। इसके बाद दोनों को सीएचसी कछौना में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्‍टर ने जच्चा व बच्चा को सुरक्षित व स्‍वस्‍थ बताया है।

Related Articles

Back to top button