Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदेशधर्म/अध्यात्मप्रदेशबड़ी खबर

जनपद में हर्षोल्लास से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व

हमीरपुर । आज नगर के संग महेश्वर मन्दिर मेरापुर, पातालेश्वर सहित तमाम मन्दिरों व शिवालयों में आज महाशिवरात्री पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। श्रद्वालुओं ने पूजा अर्चना, हवन कर भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के बाद अपनी मनोकामना मांगी। भगवान शिवशंकर पर श्रद्धालुओं ने बेल, बेलपत्र, बेर, दूध, दही, मिष्ठान, श्रीखंड का नैवेध व सफेद फल, चावन, शक्कर, सफेद चन्दन सहित तमाम पूजा उपयोगी सामग्री चढ़ाई गई। और भगवान के जयघोषों के साथ जल व दूध से रुद्राभिषेक भक्तों द्वारा किया गया। महाशिवरात्री की रात्रि महा सिद्धदायिनी होती है। इसलिए उस समय किए गए दान और शिवलिंग की पूजा व स्थापना का विशेष फल श्रद्धालु को मिलता है। हालांकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूजा-अर्चना विभिन्न राशियों के अनुसार करने पर भी मनवांछित फल मिलता है। श्रद्धालु आज व्रत रहने के बाद कल प्रातः भगवान शिव का पूजन कर, व्रत के परायण के पश्चात् प्रसाद चढ़ाकर व्रत का समापन करेंगे। आज संग महेश्वर मंदिर में जय शम्भू कार्य समिति के पदाधिकारियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिससे हजारों की संख्या में लोगो ने प्रसाद खाया। इसी तरह जगह जगह शिवमंदिरा में विशाल भण्डारे के आयोजन किये गये। जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद खाया। मौदहा, बिवांर, सरीला, सुमेरपुर, कुरारा आदि कस्बों में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकालने के साथ ही यहाँ कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। आज प्रातः से ही सभी शिव मंदिरों में हर हर बम बम के जयघोष शुरू हो गए थे। बेलपत्र और चूरमा आदि का भोग लगाने के साथ ही पूजा अर्चना की गई। रोहारी गांव स्थित प्रसिद्ध साढ़े बाबा मंदिर जो क्षेत्र में एक बड़ा श्रद्धा का स्थान है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यह बरगद के भारी-भरकम पेड़ के तने व जड़ों के बीच विशाल शिवलिंग स्थापित है।

Related Articles

Back to top button