महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला बल व सीएफ छठवी वाहिनी कैंप कुंडपानी के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया भंडारा का आयोजन
कवर्धा । पुलिस महानिदेशक रायपुर छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के निर्देशन तथा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री ओ.पी. पाल के मार्गदर्शन में रेंज के समस्त जिलों में आमजनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनने एवं उसका उचित निराकरण करने के लिए पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपेक्ष्य में लगातार कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के कुशल नेतृत्व में जिले के अलग-अलग अनुविभाग में समय-समय पर पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनों से रूबरू होकर उनकी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चिल्फी थाना के अति नक्सल प्रभावित कुंडपानी कैंप में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया जिस के उपलक्ष्य में कुंडपानी कैंप के अति नक्सल प्रभावित विभिन्न ग्रामों जैसे बोकरखार , कुंडपानी , जामपानी , माहलीघाट, संभूपिपर, आमापानी के ग्रामीण जन बच्चे महिलाएं उपस्थित हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्रामीणों जनों का बैठक लेकर ग्रामीणों से हाल चल जाना ग्रामीणों के द्वारा बताए गए समस्याओं को दूर करने का हर संभव मदद का आश्वासन ग्रामीण जनों को दिया पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बिना किसी डर भय के निर्भय पूर्वक जीवनयापन करते हुवे किसी प्रकार की परेशानी होने पर किसी भी समय कवर्धा पुलिस को सूचित करने हेतु ग्रामीण जनों को समझाइश दिया गया व समस्या का समाधान करने हेतु ग्रामीणों को आश्वस्त किया तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणों में से स्वास्थ्य खराब ग्रामीणों को उचित ईलाज कराकर आवश्यक दवाइयां वितरित की गई । पुलिस अधीक्षक के साथ थाना चिल्फी व कैंप के समस्त अधिकारी व जवानों ने सभी ग्रामीणों महिलाओं व बच्चों को स्वय से परोस कर भोजन करवाएं । कैंप में अति सुदूर नक्सल प्रभावित पिछड़े ग्रामों से आए बच्चों से पुलिस अधीक्षक रूबरू होते हुए शिक्षा के आवश्यकता को बताते हुए कवर्धा पुलिस के द्वारा संचालित किए जा रहे फ ोर्स एकैडमी के बारे में बताया नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के कई नौजवानों ने पुलिस अधीक्षक को फोर्स में भर्ती होने की इच्छा जताई । जिस पर पुलिस अधीक्षक ने फोर्स एकेडमी के माध्यम से भर्ती की तैयारी हेतु हर संभव मदद का आश्वासन नौजवानों को दिया । कुंड पानी के में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आए 500 से अधिक स्कूली बच्चों बालिकाओं को पुलिस पुलिस अधीक्षक के द्वारा शिक्षा हेतु किताब कापियां पेन पुस्तकें उपलब्ध करवाई व आगामी परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं स्कूली बच्चों को पुलिस अधीक्षक कबीरधाम की ओर से प्रशस्ति पत्र , मैडल व नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ! कैंप कुंडपानी की स्थापना नक्सल उन्मूलन अभियान हेतु नवंबर 2017 में किया गया था । इसके पश्चात पुलिस जवानों के द्वारा ग्रामीणों के मध्य विश्वास जीतने लगातार प्रयास किया जा रहा था इसी के फलस्वरूप आज ग्रामीण जनता कैंप में बड़ी संख्या में उपस्थित आकर जवानों का स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया । उक्त आयोजन से अति नक्सल प्रभावित बैगा बाहुल्य गांव की ग्रामीण जन व पुलिस के मध्य विश्वास बढ़ेगी । व भविष्य में स्वस्थ जनसंवाद स्थापित होगी । शादी जिला 1 वर्षीय के मध्य आपसी सामंजस्य से रिश्ते और मजबूत होंगी । इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम लाल उमेद सिंह थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक बृजेश सिन्हा थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक रमाकांत तिवारी कैंप कुंडपानी कंपनी कमांडर पंकज मिश्रा एपीसी इंद्रेश दुबे एपीसी प्रजापति एपीसी महेश शुक्ला व छठवीं वाहनी बी कंपनी व थाना चिल्फी के समस्त अधिकारी कर्मचारी व जवान उपस्थित थे ।