कभी न खत्म होने वाली बीमारी का रूप ले चुका है सब्जी मंडी मार्ग का जाम
उरई । कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिसके निराकरण को लेकर लंबे समय से लोग मांग करते आए हो पर उन्हें हल करने की दिशा में कोई कारगर कदम अब तक नहीं उठाए जा सके यहां नगर के मोनी मंदिर के लिए गोपालगंज सब्जी मंडी होते हुए जाने वाला मार्ग इसका जीता जागता प्रमाण है जहां शायद ही कोई दिन ऐसा रहता हो जब वाहनों की व्यस्तता और भीड़ के चलते जाम के हालात न बनते हो। नगर क्षेत्र स्थित राठ रोड मोनी मंदिर के लिए गोपालगंज सब्जी मंडी होते हुए जो रास्ता है वह बहुत छोटा है वहंा पर दोनों ओर बैठे सब्जी विक्रेताओं के चलते काफी सकरा हो जाता है नगर के अधिकांश वाहन चालक उक्त रास्ते को ही आने जाने का मार्ग बनाए हैं ऐसे में जबकि दिन के वक्त उक्त मार्ग पर बाहनो की तादाद बढ़ जाती है तो वहां प्रायः जाम के हालात बन जाते हैं और ऐसा दिन में अनेकों बार होता है जब जाम में फंसे लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए लंबी जद्दोजहद के बाद ही थोड़ी सी दूरी को तय कर पाते हैं अब ऐसा भी नहीं कि यह समस्या हाल ही की हो बताया जाता है कि उक्त मार्ग बीते एक दशक से ऐसे ही हालातों से जुड़ा है और स्थानीय लोगों ने कई बार उक्त मार्ग पर लगने वाले जाम के निराकरण के लिए आवाज भी उठाई यहां तक की बीच-बीच में कई बार जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया लेकिन बाद में फिर स्थितियां जस की तस बन गई और मौजूदा स्थिति यह है कि उक्त सड़क वाहनों की भरमार होने के कारण आए दिन जाम का शिकार हो जाती है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले को गंभीरता के साथ लेकर इसका निराकरण कराना जरूरी है ताकि वे इस समस्या से निजात पा सकें। रास्ते से ईरिक्शा सबसे अधिक आने जाने के कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों एवं राहगीरांे ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस रास्ते से ईरिक्शा चालकों का आना जाना बंद किया जाये तो यहां जाम से निजात मिल सकेगी।