कालपी में हुए वीडियों वायरल से हुई क्षति को लेकर कांग्रेसी बैठे धरने पर
उरई । विधानसभा क्षेत्र 220 कालपी में चुनाव के दौरान फर्जी फेसबुक एवं वीडियो मैसेज के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां के नेतृत्व एवं कालपी से कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांती सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह सरसेला की मौजूदगी में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरना आज बुधवार से शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गयी है कि कालपी विधानसभा क्षेत्र में निषाद पार्टी एवं भाजपा गठबंधन प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों द्वारा कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी उमाकांती सिंह को क्षति पहुंचाने के लिए सुनियोजित तरीके से फेसबुक व वीडियो मैसेज में अपने पक्ष में समर्थन का झूठा प्रचार प्रसार के सम्बंध में दोषी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से की गयी। धरना स्थल पर पहुंची अपर जिलाधिकारी पूनम निगम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां, कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांती सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह सरसेला ने ज्ञापन भेट कर दोषी अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई तथा गिरफ्तारी न होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदशर्न करने की बात कही। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधियां के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता गुड्डू रिजवी, जिला महासचिव डा. प्रियंक शर्मा, माधौगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ दिवोलिया, अयूब अंसारी, राजकुमार पिपरायां, पूर्व प्रधानाचार्य डा. नत्थू सिंह सेंगर, महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला पटेल, संतोष ठाकुर, अरविंद सेंगर, धीरेंद्र शुक्ला, फैजानुल हक, गोलू खान सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।