दुनिया की सबसे झूठी पार्टी भाजपा: अखिलेश यादव
जौनपुर । जिले के शाहगंज विधान सभा के जमुनियां ग्राम स्थित गजराज इण्टर कालेज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अब तक के चुनाव में सपा के पक्ष में धुआंधार वोटिंग हुई है। उन्होने कहा कि कहने को तो भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन काम और वादों का आंकलन करेंगे तो दुनिया की सबसे झूठी पार्टी नजर आएगी। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समय पर खाद नहीं दे पाई। खाद मिली तो बोरी से पांच किलो की चोरी हो गई। अगर भाजपा वाले दोबारा आ गए तो खाद की बोरी से 10 किलो की चोरी कर लेंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि आखिरी चरण आपका है। पहली बार मैं देख रहा हूं कि जनता चुनाव लड़ रही है। कहा कि सपा ने अपने शासनकाल में जो एंबुलेंस चलाई थी उसे बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी। बाबा जी ने डायल 100 को भी बर्बाद कर दिया। यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है। यह बदलाव का चुनाव है। यह भारत के संविधान को बचाने का चुनाव है। पांचवें चरण में तो भाजपा के लोग शांत हो गए हैं। 6 वें चरण में उनकी भांप निकाल देंगे। कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं हम परिवादी लोग है। उन्होंने बलिया में 15 बार इस शब्द का इस्तेमाल किया था। हम कहते हैं कि हम परिवार वाले लोग हैं और बाबा मुख्यमंत्री को सलाह देते हैं, जब जाना तो अपने गुल्लू के लिए बिस्किट लेते जाना। कहा कि समाजवादियों ने जौनपुर में मेडिकल कॉलेज दिया। मैं यहां कह कर जा रहा हूं कि सपा सरकार आएगी तो ऐसा मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। जिससे यहां के गरीबों को निःशुल्क इलाज यहीं पर मिल सके। बदलापुर विधानसभा के कडेरेपुर के मैदान मे चुनावी जनसभा को संम्बोधित करते हुए अखिलेष यादव ने कहा बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 2 हजार करोड़ का अलग से पैकेज देकर यहां के विकास को एक नया आयाम दूगां कोई भी गरीब परिवार आवास विहीन नहीं रहेगा । सबसे पास अपना आशियाना होगा सबसे विकसित बदलापुर होगा जो बेरोजगार सामने खडें हो जिनती भी भर्ती खाली है सब को भर दूगा ।