देश का लोकतंत्र व संविधान खतरे में- शकील नदवी
मऊ । घोसी विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर असना गांव में बुधवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चैहान के समर्थन में आयोजित एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि देश का लोकतंत्र व संविधान खतरे में है। देश के संविधान को बचाने के लिये सत्ता परिवर्तन बहुत ही ज़रूरी है। प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार तानाशाही व सामन्तवादी सोच के तहत काम कर रही है। जिसे सत्ता से बेदखल करने के लिये सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ लामबंद हो चुकी है और आने वाले दस मार्च को समाजवादी पार्टी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस जनसभा को मुख्य रूप से प्रत्याशी दारा सिंह चैहान, हाफिज सरफ़राज़, मौलाना शम्स तबरेज़, लालचन्द यादव, मुसाफिर प्रसाद यादव, विजयशंकर यादव, वफाउल्लाह खान, खुर्शीद खान आदि ने सम्बोधित किया। संचालन खुर्शीद खान ने किया।