वेब सीरीज इनविजिबल वुमन में सुनील शेट्टी के साथ नजर आएंगी ईशा देओल
मुंबई । सुनील शेट्टी पिछले काफी समय से वेब सीरीज इनविजिबल वुमन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनका चर्चा में रहना भी बनता है, क्योंकि इसके जरिए शेट्टी अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। अब इस सीरीज से अभिनेत्री ईशा देओल जुड़ गई हैं। निर्माताओं ने उनके नाम की घोषणा कर दी है। खुद ईशा ने भी सीरीज से अपना एक पोस्टर शेयर कर सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। ईशा ने कहा, यह एक शानदार सीरीज है और एक अलग जॉनर है। कहानी में रहस्य, साजिश और ऐतिहासिकता के अंश हैं। सुनील उर्फ अन्ना के साथ फिर काम करना बहुत खुशी की बात है। शूटिंग शुरू हो गई है और बहुत मजा आ रहा है। इंस्टाग्राम पर सीरीज से अपना लुक शेयर कर ईशा ने लिखा, जल्द ही आपके लिए एक्शन पैक्ड सीरीज इनविजिबल वुमन लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज यूडली फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। ईशा और सुनील एलओसी: करगिल, कैश और वन टू थ्री जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। पहली बार दोनों किसी सीरीज में साथ दिखेंगे। सुनील ने इनविजिबल वुमन में ईशा का स्वागत कर उनके साथ काम करने को लेकर खुशी जाहिर की है। ईशा की पहली वेब सीरीज अजय देवगन अभिनीत रूद्र है। पिछले साल इस सीरीज से जुड़कर ईशा ने कहा था, रूद्र मेरी पहली वेब सीरीज है और वो भी इतने शानदार अभिनेता अजय देवगन के साथ, जो कि फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं। ईशा ने कहा था, मैं इस सीरीज से जुड़कर बेहद खुश हूं। मैं किसी ऐसे ही प्रोजेक्ट से जुडऩा चाहती थी, जिससे मुझे बतौर एक्टर कुछ नया एक्सप्लोर करने का मौका मिले। ईशा पिछले साल शॉर्ट फिल्म एक दुआ में दिखी थीं। इसमें उनके अभिनय की खासी तारीफ हुई थी। महिला भ्रूण हत्या को बड़ी ही बेबाकी से बताने वाली एक दुआ से बतौर प्रोड्यूसर उभरकर सामने आईं ईशा को इसके लिए आइकॉनिक परफेक्ट एचिवर एक्टर-प्रोड्यूसर अवॉर्ड से नवाजा गया था। ईशा को मिले इस सम्मान और उनके चाहनेवालो के प्यार से ये बात साबित हो गई कि वह बॉलीवुड में दूसरी पारी खेलने के लिए पक्की हो गई हैं। 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा की फिल्मों में सक्रियता काफी कम हो गई थी। अपनी बेटियों राध्या और मियारा के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं। बच्चियों की देखभाल करने के लिए वह फिल्मों से दूर रहीं। अब ईशा की बेटियां इतनी बड़ी हो गई हैं कि वह दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू कर सकती हैं। इन दिनों वह कई फिल्मों की कहानियां पढ़ रही हैं।