साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बाराबंकी। भगवान देई पाटन शाह बालिका मंदिर विद्यालय में थाना रामनगर पुलिस की ओर से साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत: मोबाइल डिवाइस द्वारा जालसाजी और धोखाधड़ी विभिन्न प्रकार से ऑनलाइन गतिविधियों और जोखिम तथा उनसे बचाव कैसे करें।इस विषय पर एसआई थाना रामनगर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यालय की छात्राओं को जागरूक करते हुए कहां की आज के दौर में एंड्रॉयड मोबाइल अभिन्न अंग बन गया है परंतु इसके दुष्परिणाम भी विभिन्न तरीकों से सामने आ रहे है जिसमे आप सभी छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर चैटिंग के माध्यम से अनजान व्यक्ति आप को बहला-फुसलाकर गलत दुरुपयोग कर सकते हैं।इसलिए आप लोगो को किसी भी अंजान व्यक्ति से मोबाइल के द्वारा दोस्ती नही करनी है ना ही पर्सनल चीजों को साझा करना है और मोबाइल फ्राड/फोर्जरी करने के तरीकों से अवगत कराते हुए इससे बचने हेतु ऑनलाइन अपना विवरण ओटीपी एटीएम पिन आदि कभी भी साझा ना करने की जानकारी के साथ स्वयं सावधान सतर्क रहने की सलाह दी, साथ ही ऐसी किसी भी घटना के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1090 व गृह मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155260 पर भी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापक गण कांस्टेबल विनय वर्मा कांस्टेबल रुचि यादव कांस्टेबल अनुराग मिश्रा अर्जुन सहित सैकड़ों छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।