मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का एसपी ने किया औचक निरीक्षण
महोबा । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक में पहुंचकर मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की तैयारियों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिले की दोनो विधानसभा सीट 230-महोबा व 231-चरखारी की ईवीएम व वीवीपैट राजकीय पॉलीटेक्निक महोबा में बनाये गये स्ट्रांग रुम में रखे गये है, जिनकी मतगणना का कार्य आगामी 10 मार्च 2022 को तय है। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिये लगातार सक्रिय है, पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना स्थल पर अभी तक की गई तैयारियों को लेकर आश्वस्त दिखी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक उमापति मिश्र को सुरक्षा संबंधी अन्य आवश्यक तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश देते हुये कहा कि मतगणना से जुडी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण कर पर्याप्त पुलिस प्रबन्धन करते हुये आवश्यक ड्यूटियां लगाना सुनिश्चित करें । इसी क्रम में मौके पर मौजूद प्रभारी यातायात निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह को मतगणना के समय जिले में यातायात संबंधी विशेष प्रबन्ध करने के लिये निर्देशित किया गया ।