मतगणना में लगे 150 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
महोबा । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सकुशल संपंन कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना पर्यवेक्षकों, माइक्रो ऑब्जर्वर तथा मतगणना सहायकों सहित कुल 150 कार्मिकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतगणना से सम्बंधित बारीकियों को ध्यानपूर्वक जान लें, ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या न आये।सभी कार्मिक बिना किसी लापरवाही के अपनी जिम्मेदारी पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक समय से अपने मतगणना पास बनवा लें।बिना वैध पास के मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर प्रभारी कार्मिक डॉ हरिचरन सिंह, एडीईओ आरएस वर्मा, प्रभारी प्रशिक्षण चित्रसेन सिंह, रिटर्निंग अफसर विधानसभा महोबा जितेंद्र सिंह, रिटर्निंग अफसर विधानसभा चरखारी श्वेता पांडेय, मीडिया प्रभारी सतीश यादव सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।