Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

डाॅ.शिखा ने बताए मिट्टी चिकित्सा के फायदें

लखनऊ । राजधानी में हर महीने क्लब 35 द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान की कड़ी में शनिवार को आशियाना स्थित हेल्थ इज वेल्थ होलिस्टिक क्लीनिक में डॉ शिखा गुप्ता के सानिध्य में जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित किया गया। इस मौके पर मिट्टी से चिकित्सा देने के साथ उसके फायदे भी बतायें और मिट्टी लगाकर धूप में बैठने को अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताया। जिससे त्वचा विटामिन डी का ज्यादा से ज्यादा निर्माण कर सके।मिट्टी चिकित्सा हमारी प्राचीन विधियों में एक है। मिट्टी में बहुत सारे मिनरल जैसे कॉपर, जिंक, सेलेनियम,मैग्नीशियम आदि पाए जाते हैं।जब हम मिट्टी का शरीर पर लेप करते हैं, तो हमारा शरीर इन सभी मिनरल्स को अवशोषित करता है। मिट्टी में रिज्यूविनेशन का गुड होता है जहां पर भी रखी जाती है वहा की कोशिकाएं नई बन ने लग जाती है,वाइटल ओरगंस की हीलिंग होती है।बाहर के त्वचा और बाल स्वास्थ्य और चमकदार होते है।मिट्टी में ठंडक का गुड होता है ,शरीर की अतिरिक्त गर्मी को मिट्टी बाहर निकालती है।जो लोग ज्यादा दवाई का सेवन करते हैं उन्हे अपने पेट पर मिट्टी चिकित्सा लेने चाहिए ।कैंसर के मरीजों को दर्द से राहत देने के लिए भी प्रभावित जगह पर मिट्टी लगाने की सलाह दी जाती है। यह इवेंट ऑनलाइन भी रखा जाता है जिसमें एक घंटे    तक सभी कार्यक्रम में नि:शुल्क जुड़कर मिट्टी चिकित्सा के प्रति जागरूक हो और उन्हें अपने सवालों का उत्तर भी मिल सके। लायंस क्लब अस्तित्व के विशेष सहयोग क्लब 35 को रहता है। पंकज अरोरा,रूपाली अरोरा,किरण शुक्ला, मनीषा खरे,तूलिका,जौहरी, चंद्रा सिंह की क्लब की तरफ से मौजूद रही। इस मौके पर कई महिलाओं ने अपने अनुभवों को भी साझा किया और बताया कि मिट्टी चिकित्सा के प्रति इच्छुक महिलाएं डाॅ.शिखा गुप्ता से सीखकर इसे अपने घर पर भी कर सकते हैं और क्लीनिक भी आ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button