Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

लिंग समानता के लिये जागरुकता जरूरी

लखनऊ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शार्प एनजीओ और एचसीएल फाउंडेशन द्वारा स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन हुआ। शुभारम्भ वन स्टॉप सेंटर की सहायक पूजा बाजपाई व वहां की चौकी इंचार्ज शशि त्रिपाठी तथा लखनऊ ट्राफिक के उप निरीक्षक सिराजुद्दीन खान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों में समानता बनाने के लिए जागरूकता लाना है। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। आज भी कई देशों में महिलाओं को समानता का अधिकार प्राप्त नहीं है। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल किरण सिंह और वाइस प्रिंसिपल सुमन सिंह व स्कूल टीचर स्टाफ, टीसीएस से अंशु दीक्षित व नीरज सिंह उपस्थित रहे। एनजीओ के स्टेट कोआॅर्डिनेटर जुबेर आलम, शार्प एनजीओ के प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर यशवंत सिंह, प्रोजेक्ट कोआॅर्डिनेटर डॉ. आफरीन और स्कूल के लगभग 150 बच्चे मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button