Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

संदिग्ध परिस्थितियों मे नाले मे मिला युवक का शव,हत्या की आशंका

बाराबंकी । सोमवार की सुबह रात से लापता एक युवक का शव नाले मे मिलने के बाद हड़कंप मच गया,युवक को ढूंढ रहे परिवार वालो ने शव को नाले स्व निकलवाकर घर लेकर चले गए और उसके बाद नाले में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर एसपी अनुराग वत्स समेत भारी पुलिस बल गांव पंहुच गया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया है और एसपी ने पुलिस की 3 टीमो का गठन कर शीघ्र खुलासे का दावा कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर गांव निवासी शिवराज का 19 वर्षीय बेटा शुभम उर्फ विकास यादव बीती शाम को अपने पिता के साथ गाय दुहाने के बाद घर से यह कहकर निकला कि अभी मैं वापस आता हूं। जाते समय शुभम ने घर से अपना मफलर भी लिया।देर रात तक जब शुभम घर वापस नहीं आया तब परिजन इधर-उधर उसे खोजने लगे।परंतु रात भर परिजनों के हाथ असफलता ही आई। भोर होते हुए पुनः परिजनों ने इधर-उधर शुभम को तलाशना शुरू कर दिया। इसी बीच शुभम के पिता शिवराज अन्य ग्रामीणों के साथ गांव के दक्षिण जंगल व नाले में तलाश करते हुए देखा कि नाले में शुभम का शव पड़ा हुआ है। पिता को क्या पता था कि हमारे बेटे की हत्या कर दी गई है। शव को देखते ही कोहराम मच गया। परंतु यहां पर परिजनों व ग्रामीणों ने थोड़ी चूक कर दी कि पुलिस को सूचना तो दे दी परंतु पुलिस आने से पूर्व कीचड़ से लथपथ शव को घर उठा लाए। जिससे डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम के लिए एक उलझी पहेली बन गई है। घटनास्थल पर एसपी अनुराग वत्स एडिशनल एसपी पूर्णेन्दु सिंह सीओ सिटी आतिश सिंह,कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम पहुंचकर घटना का खुलासा करने में लगी हुई है। फिलहाल अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका है। वहीं घटनास्थल पर एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा खुलासे के लिये एसपी ने तीन टीमो को गठित कर दिया वहीं युवक शुभम की मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

Related Articles

Back to top button