सिख विरोधी दंगे पर आधारित हनी त्रेहान की फिल्म में दिखेंगे दिलजीत और अर्जुन
मुंबई । कास्टिंग डायरेक्टर हनी त्रेहान ने 2020 में आई फिल्म रात अकेली है से अपनी पहचान बनाई है। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म थी, जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे। खबरों की मानें तो अब उन्होंने अपने निर्देशन की दूसरी फिल्म के लिए कमर कस ली है। उनकी अगली फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, दिलजीत और अर्जुन डायरेक्टर हनी की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं। आरएसवीपी मूवीज के रॉनी स्क्रूवाला, हनी और अभिषेक चौबे के बैनर मैकगफिन पिक्चर्स के साथ इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। सोनचिरैया और रात अकेली है के बाद फिल्म मेकर्स के बीच यह तीसरा गठबंधन है। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित होगी। यह 1984 के सिख विरोधी दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। खबरों की मानें तो फिल्म में दिलजीत एक एक्टिविस्ट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, अर्जुन को उनके समानांतर किरदार में देखा जाएगा। फिलहाल अर्जुन के कैरेक्टर के बारे में कुछ खास नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी एक ऐसे एक्टिविस्ट पर आधारित है, जो सिख विरोधी दंगों के पीडि़तों के लिए लड़ाई लड़ता है। 1984 की सामूहिक हत्याओं के ताने-बाने के साथ इसकी कहानी बुनी गई है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे अमृतसर के रियल लोकेशंस पर शूट किया जा रहा है। फिलहाल फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। इन दंगों में 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। सिखों के खिलाफ हिंसा में कई कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया था, जिनमें जगदीश टाइटलर का नाम भी शामिल है। टाइटलर 2004 की कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। यह इतिहास और राजनीति का एक विवादित मुद्दा रहा है। हनी की फिल्म दिलजीत की दसवीं हिन्दी फिल्म होगी। उन्होंने 2016 में अभिषेक चौबे की फिल्म उडता पंजाब के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। उनकी आगामी फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल भी इस साल रिलीज के लिए बनकर तैयार है। अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपर्णा सेन की फिल्म द रेपिस्ट में नजर आएंगे। इसके अलावा वह दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत की एक्शन फिल्म धाकड़ में अभिनय करते दिखेंगे।