Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

बालिका वधू की आनंदी अविका गोरका बदल गया है लुक

मुंबई । टीवी के मशहूर सीरियल बालिका वधू की आनंदी उर्फ अविका गोर तो आपको याद ही होगी. वही अविका जो उस दौरान अपनी एक्टिंग और मासूमियत से सभी की फेवरेट बन गई थीं. अविका को आनंदी के रोल में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। अब आनंदी एक ग्लैमरस बेब बन चुकी हैं और इंस्टा पर अपने फोटोज और प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. अविका ने पिछले कुछ सालों में अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। अब अविका ट्रेडिशनल रोल की जगह ग्लैमरस रोल कर रही हैं। उनका लुक इतना बदल गया है कि फैंस उनकी तुलना हॉलीवुड हीरोइन मेगन फॉक्स से करने लगे हैं। अविका गौर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वजन कम करने से उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनने का आत्मविश्वास और आत्मविश्वास मिला है। अविका गौर का कहना है कि मेरे करियर के शुरुआती दिनों में दर्शकों ने मुझे एक आम लड़की के रोल में देखा था, लेकिन अब मेरे बारे में लोगों की राय बदल गई है। अब लोगों को यकीन हो गया है कि मैं हर तरह के रोल कर सकती हूं। फैंस ने उनकी फोटो पर फायर इमोजी शेयर किया है और कई फैंस ने उन्हें मेगन फॉक्स कहा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अविका इन दिनों तेलुगु फिल्मों और हिंदी टेलीविजन में काम करती हैं। बालिका वधू के बाद वह ससुराल सिमर का… में रोली के किरदार में नजर आई थीं। उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म उय्याला जम्पाला से की थी। अविका को लाडो-वीरपुर की मर्दानी में भी मुख्य भूमिका में देखा गया था। वहीं वह 2019 में खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आई थीं. ऐसे में अविका गौर ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है ।

Related Articles

Back to top button