मालविका मोहनन के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म
मुंबई । आजकल अभिनेत्री मालविका मोहनन खूब चर्चा में हैं। मास्टर जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने के बाद वह देशभर में लोकप्रिय हो चुकी हैं। हालांकि, साउथ में मालविका पहले से ही अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। इन दिनों एक तरफ वह फिल्म मारन को लेकर सुर्खियों में हैं तो दूसरी तरफ खबर है कि एक और फिल्म मालविका के हाथ लग गई है और अब वह प्रभास के साथ पर्दे पर दिख सकती हैं। पिछले कई दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि मालविका सुपरस्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जब हाल ही में उनसे प्रभास अभिनीत इस फिल्म पर बात की गई तो उन्होंने कहा, यह सच है कि मैं एक बड़ी तेलुगु फिल्म से जुड़ी हूं। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। अभी मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती। इस फिल्म का नाम राजा डिलक्स है और इसमें प्रभास के साथ मालविका की जोड़ी बनी है। मालविका ने अपने करियर में दुलकर सलमान से लेकर, आसिफ अली, पृथ्वी, ममूटी और रजनीकांत जैसे कई बड़़े कलाकारों के साथ काम किया है। फिल्म राजा डिलक्स के जरिए उन्हें पहली बार पैन इंडिया स्टार प्रभास के साथ काम करने का मौका मिला है। फिल्म उप्पेना से मशहूर हुईं अभिनेत्री कृति शेट्टी भी इस फिल्म में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म में एक नहीं, बल्कि तीन हीरोइनें नजर आएंगी। मतलब यह कि प्रभास तीन अभिनेत्रियों के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। इसके लिए अभिनेत्री महरीन कौर पीरजादा का नाम भी सामने आ चुका है। हालांकि, फिल्म में उनके नाम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। राजा डीलक्स का निर्माण आरआरआर के निर्माता डीवीवी दानय्या करेंगे। बता दें कि मालविका ने मलयालम सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पट्टम पोले उनकी पहली मलयालम फिल्म थी। इसके बाद उन्हें कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी देखा गया। पिछले साल रिलीज हुई तमिल फिल्म ;मास्टर में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उनके साथ विजय और विजय सेतुपति नजर आए थे। मालविका 2017 में फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से बॉलीवुड में भी एंट्री कर चुकी हैं। मालविका इन दिनों तमिल पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म मारन को लेकर सुर्खियों में हैं। कार्तिक नरेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनकी जोड़ी धनुष के साथ बनी है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी काफी तारीफ मिली है। दूसरी तरफ उनकी फिल्म युधरा भी आने वाली है। रवि उदयवार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ दिखेंगी। इस एक्शन पैक्ड फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।