आशिक अबू के साथ थ्रिलर फिल्म साइन करने की तैयारी में शाहरुख
मुंबई । शाहरुख खान काफी समय से फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि जीरो के बाद यह उनकी कमबैक फिल्म है। उनके खाते से फिलहाल कई फिल्में जुड़ी हैं और लगता है शाहरुख अब खाली बैठने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। तभी तो वह एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं। अब वह निर्देशक आशिक अबू के साथ काम करने वाले हैं। उनकी फिल्म से पहले भी शाहरुख का नाम जुड़ा था। अबू ने खुद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमने हाल ही में शाहरुख के साथ मीटिंग खत्म की है। हमने एक आइडिया शेयर किया है। शाहरुख इससे खुश थे, लेकिन अभी इस फिल्म में कुछ वक्त लगेगाा। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और फिर उनके और हमारे शेड्यूल की वजह से इस प्रोजेक्ट में थोड़ा समय लगने वाला है। मैं बस फिलहाल यही बता सकता हूं कि यह एक तरह की थ्रिलर फिल्म होगी। 2019 में भी यह चर्चा जोरों पर थी कि अबू और शाहरुख साथ काम करने वाले हैं। अबू ने शाहरुख के घर मन्नत में उनसे मुलाकात की थी। कहा जा रहा था कि शाहरुख ने अबू की एक फिल्म साइन कर ली है। कुंबलंगी नाइट्स फेम श्याम पुष्करण इस फिल्म की कहानी लिखेंगे। अबू ने शाहरुख से हुई इस मुलाकात की झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई थी और उनका शुक्रिया अदा कर उनके प्रति अपना प्यार जाहिर किया था। आशिक अबू मलयालम सिनेमा के एक जाने-माने निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं। उन्हें डैडी कूल, साल्ट एन पेपर, 22 फीमेल कोट्टायम, इडुक्की गोल्ड, मायानाधी और वायरस जैसी सफल फिल्मों के लिए जाना जाता है। बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म महेशिन्ते प्रतिकारम राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। आजकल शाहरुख पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने इस फिल्म की रिलीज डेट जारी की थी। पहले उनकी यह फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले याल गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। बीते दिन शाहरुख अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण संग स्पेन के लिए रवाना हुए हैं। शाहरुख थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर राज एंड डीके की आगामी फिल्म का भी हिस्सा हैं। वह निर्देशक एटली की फिल्म और राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म मे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शाहरुख के साथ इजहार नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग भी की है। फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं। संजय दत्त के साथ फिल्म राखी को लेकर भी शाहरुख चर्चा में हैं।