Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

बिपाशा जल्द ही करेंगी फिल्मों में वापसी

मुंबई । अभिनेत्री बिपाशा बसु बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने बोल्ड अंदाज को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। बिपाशा को उनके फैंस रुपहले पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार वह लंबे ब्रेक के बाद फिल्मों में लौटने के लिए तैयार हैं।
बिपाशा ने बताया कि वह बॉलीवुड में लौटने वाली हैं। उन्होंने कहा, मैंने इसी साल फिल्मों में अपनी वापसी करने की योजना बनाई है। मैं कुछ मजेदार कर रही हूं। जल्द ही मैं अपने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा करूंगी। उन्होंने कहा, मैं कुछ नया करना चाहती थी, जिसे देख मेरे फैंस खुश हो जाएं। मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहती। अब ढेर सारा काम करने का तैयार हूं। मैंने इवेंट में शामिल होना शुरू कर दिया है। बिपाशा ने कहा, मैं पिछले कुछ सालों में काम को लेकर आलसी भी हो गई थी। 2021 उम्मीद लेकर आया। अब चीजें बदली हैं। मुझे नहीं पता था कि दुनिया किस ओर जा रही है, क्योंकि कोरोना वायरस ने सबको घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा, उस समय सब कुछ इतना अनिश्चित था। हममें से किसी ने भी कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था। मैं कई भावनाओं से गुजरी। मेरा परिवार मुझे लेकर चिंतित था। बिपाशा ने 1996 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2001 में फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में कदम रखा। बिपाशा को इस फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म राज में लीड किरदार निभाया। उन्हें रक्त, फुटपाथ और ऐतबार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया। बिपाशा ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बिपाशा को आखिरी बार हॉरर फिल्म अलोन में देखा गया था। इसमें उन्होंने दो जुड़वा बहनों संजना और अंजना का किरदार निभाया था। इस फिल्म में बिपाशा के साथ उनके पति करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। यह 2007 में इसी नाम से आई थाई फिल्म का हिंदी रीमेक थी। हालांकि, फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। भूषण पटेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता कुमार मंगत थे।

Related Articles

Back to top button