श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की मांग को लेकर संतों ने की बैठक
मथुरा । श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति न्यास की बैठक रविवार को सुदामा कुटी में आयोजित हुई। जिसमें संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं योगी आदित्यनाथ को जीत की बधाई देते हुए पत्र के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराने की मांग की। इस दौरान इस अभियान का शंखनाद भी किया गया। इस दौरान सभी सन्तांे ने जल्द से जल्द श्री कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराकर काॅरिडोर निर्माण की शपथ ली। इस सबंधं मे जानकारी देते हुए न्यास अध्यक्ष महेंद्र सिंह एड. ने बताया कि प्रदेश में एक बार फिर मोदी और योगी की सरकार बनी है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि अब रामलला के बाद कृष्णलला की बारी आ गयी है। जिसके लिये संत महंतो ने भी शंखनाद कर दिया है। जल्द ही कृष्ण जन्म भूमि को मुक्त कराकर इस भूमि पर काॅरिडोर बनाया जाएगा। इस दौरान सुदामा कुटी के महंत सुदीक्षा दास महाराज, राजेंद्र दास महाराज, गोविंदानंद तीर्थ महाराज, नवल गिरी महाराज,आचार्य आनन्द बल्लभ गोस्वामी, आचार्य बद्रीश, प्रदीप मुखर्जी, आनन्द बल्लभ गोस्वामी, आदित्यानंद महाराज, महेंद्र सिंह एडवोकेट आदि मौजुद रहे।