दो कुंतल गांजा के साथ पकड़े गये तस्कर
अयोध्या । रौनाही पुलिस के साथ एसटीएफ ने जिले में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर तलाशी अभियान के दौरान दो कुंतल से ज्यादा अवैध गांजा एक डीसीएम वाहन से बरामद किया जिसकी कीमत तेईस लाख के आस पास बताई गयी है मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। रविवार को रौनाही थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया अवैध गांजे को जरिये उड़ीसा से गोंडा आपूर्ति के लिये अवैध गांजा तस्करों द्वारा लेकर जाने की पुलिस को सूचना मिली थी।जिसके क्रम में एस टी एफ की टीम के साथ रौनाही पुलिस द्वारा चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान डीसीएम संख्या जीजे एक्स 8159 को पकड़कर तलाशी ली गयी तो बोरों में बंद दो सौ दस किलो छ सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसे अदरक से भरी बोरियों के पीछे छिपाकर वाहन में रखा गया था। पुलिस ने वाहन सहित दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार करते हुए अवैध गांजे को अपनी गिरफ्त में ले लिया। रौनाही थाना अरकुना पुल के पास पकड़े वाहन सहित इस गांजे के आरोपी रोहित कुमार गौतम पुत्र राम आधार व कैलाश पुत्र लालता निवासी ग्राम गोधना थाना पवई जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध मुकद्दमा अपराध संख्या 83/22 धारा 8/20/60 एन डी पी एस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को रिमांड हेतु भेजा गया है। मामले में फरार बताये गये अकरम पुत्र वार मोहम्मद निवासी ग्राम पिपरा अदाई गोंडा सरफराज पुत्र अज्ञात मेराज पुत्र अज्ञात भागवत वर्मा पुत्र अज्ञात की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।इन सभी को तस्कर गिरोह का सदस्य बताया गया है। इस मौके रौनाही थाना प्रभारीशमशेर बहादुर सिंह मौजूद रहे।