शहजादा के एक और शेड्यूल का हुआ रैप, कार्तिक आर्यन ने दी जानकारी
मुंबई । कार्तिक आर्यन और कृति सेनन पिछले कुछ महीनों से अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन अब जानकारी सामने आयीं है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के एक और शेड्यूल को पूरा कर लिया है, जिसके बारे में कार्तिक ने खुद बताया है। जैसा कि अभिनेता कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने एक से एक बेहतरीन पोस्ट से एंटरटेन करते रहते हैं, वहीं साथ ही साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खबरें भी शेयर करते रहते हैं।
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अभिनेत्री कृति सेनन के साथ नजर आ रहें हैं। इस फोटो के साथ अभिनेता ने कैप्शन लिखा, एक और शेड्यूल रैप हुए। प्तशहजादा। कार्तिक के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मालूम हो कि अभी हाल ही में कार्तिक और कृति दोनों ने शहजादा के सेट पर ही अपनी फिल्म लुका छिपी के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें भी दोनों ने साझा की थी। कृति और कार्तिक के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। शहजादा को रोहित धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि इसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल प्रोड्यूस कर रहें हैं। फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।