भ्रष्टाचार: एलडीए का जेई व सुपरवाइजर निलम्बित
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में जोन-6 में तैनात सुपरवाइर सत्तार अली को निलम्बित करने के आदेश दिये हैं। एलडीए प्रवक्ता से सोमवार को मिली जानकारी के तहत इसके अलावा उक्त प्रकरण में अवर अभियंता जितेन्द्र दूबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि सुपरवाइर सत्तार अली पर निशातगंज में करीब 900 वर्गफुट क्षेत्र में हो रहे एक अवैध निर्माण के एवज में रुपए के लेने-देन के आरोप लगे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए एलडीए उपाध्यक्ष ने सुपरवाइजर के निलम्बन की कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त उक्त क्षेत्र के अवर अभियंता से मामले के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सील किया गया अवैध निर्माण
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिये। विहित प्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि थाना-महानगर क्षेत्र के अन्तर्गत अनिल राठौर पुत्र मुस्तफा राठौर द्वारा एक भूखण्ड संख्या पुराना हैदराबाद, लखनऊ पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किये जाने पर पूर्व में उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया था। इसके बाद उक्त निर्माण की सील को कुछ शर्तों के साथ खोला गया था। इन व्यक्तियों द्वारा पुन: चोरी-छिपे कार्य कराये जाने पर परिसर को पुन: क्षेत्रीय अवर अभियंता जेएन दूबे के साथ प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।