Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र
हिंदी वेब सीरीज ‘इंतकाम द रिवेंज’ का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ । ‘परदेसिया फिल्म्स’ के बैनर तले भगवान गणेश के पूजन के उपरांत भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं ब्राह्मण चेतन परिषद के प्रेदश अध्यक्ष श्री नवीन कृष्ण द्विवेदी जी के क्लैप देने के साथ शुरू हुआ । इस हिंदी वेब सीरीज की पूरी शूटिंग प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही होगी । परदेसिया फिल्म्स के निर्देशक शशिकांत यादव जी एवं वेब सीरीज इंतकाम द रिवेंज के निर्माता विवेक त्रिपाठी जी ने बताया कि यह वेब सीरीज लोगों को मनोरंजन के साथ -2 सतर्क भी करेगी । हिंदी वेब सीरीज ‘इंतकाम द रिवेंज’ के निर्देशक विवेकमणि त्रिपाठी, लेखक विद्यावती चन्दन, सह निर्देशक समीर पटेल और विशाल है। मुख्य कलाकार की भूमिका में राजगौतम, शशिकांत यादव, विवेक पांडेय, प्रतीक पांडेय आदि जैसे निवेदित कलाकार भी है।